Monday, June 24, 2024
बस्ती मण्डल

महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया गया

बस्ती, 02 अक्टूबर। बेलाड़ी स्थित चन्द्रावती देवी बालिका इण्टर कालेज में देश की दो महान विभूतियों महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया गया। पूर्व विधायक एवं कालेज के प्रबंधक अंबिका सिंह ने ध्वजारोहण कर छात्राओं को सम्बोधित किया। उन्होने कहा 21 वीं सदी के नेताओं को गांधी की सहिष्णुता, त्याग, बलिदान और शास्त्री जी की कर्तव्यनिष्ठा, इमानदारी व सादगी से सीख लेनी चाहिये।

देश और वैश्विक पटल पर तमाम बदलाव हुये लेकिन इन दोनो महान विभूतियों की प्रतिष्ठा पर कोई आंच नही आई। पूर्व विधायक ने कहा विश्व में भारत की प्रतिष्ठा इन्ही नेताओं से है। ये विदेशों में भारत से कम सम्मान नही पाते। इस अवसर पर उन्होने छात्राओं और अध्यापक अध्यापिकाओं का आवाह्न करते हुये इन महान विभूतियों के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की अपील किया। राकेश मिश्रा सहित कई अन्य लोगों ने गांधी, शास्त्री के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। राजकुमार, दिलीप, सृष्टि पाण्डेय, अंकिता वर्मा, दिव्या वर्मा, अभिषेक सिंह, बबिता, अजमल, अनामिका सिंह आदि मौजूद रहे।