भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना दिवस रक्तदान, वृक्षा रोपण और डॉक्टर्स को सम्मानित कर मनाया गया
बस्ती, भारतीय स्टेट बैंक का 68वा स्थापना दिवस आज उत्साह पूर्वक मनाया गया,विदित हो कि भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना 1जुलाई 1955 को आज के दिन ही किया गया था,बैंक के स्थापना दिवस पर आज भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बस्ती व जनपद के 39 शाखाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर वृक्ष रोपण किया गया, इसी क्रम में महर्षि वशिष्ठ स्वाशासी चिकित्सा महाविद्यालय रामपुर के कैली चिकित्सालय में बैंक के 16 अधिकारियों ने रक्तदान किया ,और आज डॉक्टर्स डे के अवसर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा महर्षि वशिष्ठ स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय रामपुर बस्ती के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार सहित 33 प्रख्यात चिकित्सकों को सम्मानित किया गया ,
भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष रंजन ने समाज में चिकित्सकों की भूमिका पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका है, स्वस्थ जीवन स्वस्थ्य समाज का निर्माण करता है,और स्वस्थ्य समाज राष्ट्र की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है,
इस पर प्रमुख रूप से भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष रंजन,मुख्य प्रबंधक क्रेडिट संजय कुमार उपाध्याय,
मुख्य प्रबंधक अवधेश कुमार, उप प्रबन्धक नैमिष यादव, उप प्रबन्धक अभिषेक नारायण,शशांक वाजपेई,निशांत सिंह,अरविंद कुमार, यशवंत गौतम, सुरेंद्र सिंह,हरीश यादव,विभाकर सिंह,पंकज कुमार व बैंक के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे,