Tuesday, March 18, 2025
बस्ती मण्डल

एसडीएम बांसी द्वारा धान क्रय केंद्रो का हुआ निरीक्षण

बांसी/ज़िद्धार्थनगर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी जग प्रवेश सहित तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा ने शनिवार को तहसील क्षेत्र के कई धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले बिहरा , बलुआ , बांसी, मिठवल,के विपणन केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सरकार द्वारा बांसी क्षेत्र मे मिठवर खेसरा बांसी को मिलाकर 15 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं ।इनमे मिठवल बलुरा बिहरा हर्रैया महुआ करही जिगिना तिलौली और तिलौली मिठवल के अंतर्गत तथा खेसरहा मे 04 क्रय केंद्र खेसरहा विसुनपुर कलनाखोर और भेडौहा बांसी मे 03 केंद्र बांसी, विहरा और बलुआ क्रय केंद्र बनाए गए हैं।