Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

अभाव में प्रभाव छोड़ जाते हैं होनहार-बीएसए

दुबौलिया।अभाव में भी प्रभाव छोड़ जाते हैं बेसिक शिक्षा परिषद के होंनहार यह विचार डॉ. इंद्रजीत प्रजापति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती ने ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का कम्पोजिट विद्यालय सिकटिहवा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में करते हुए किया उदघाटन।कबड्डी प्रतियोगिता में बैरागल न्याय पंचायत जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम, न्याय पंचायत पारा द्वितीय स्थान पर रहा, खोखो में बालक में भरूकहवा प्रथम, बैरागल न्याय पंचायत द्वितीय स्थान पर रहा।खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह, जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह, ब्लाक व्यायाम शिक्षक रमेश चौरसिया, ललन चन्द्र तिवारी, सूर्य नारायण सिंह, अनिल ठाकरे, रंजन सिंह, रामपाल सिंह, रणजीत सिंह, दिनेश सिंह,मस्तराम यादव, अनिल सिंह, मनोज सिंह, मुकेश सिंह, शिवम सिंह, शैलेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह, नीरज कुमार, दिलीप सिंह,घनश्याम पाण्डेय, सरवर जमाल, संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, दिवाकर सिंह, रामपाल चौधरी, महेश कुमार, त्रिलोकी नाथ आदि मौजूद रहे संचालन शिवपूजन आर्य ने किया।