Saturday, June 1, 2024
बस्ती मण्डल

पुलिस चौकी का हुआ भूमिपूजन

नगर बाजार(बस्ती) नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरा बाजार मे नई पुलिस चौकी के निर्माण के लिए थाना प्रभारी नगर धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन किया।पुलिस चौकी खुलने से क्षेत्र के जनता मे हर्ष का माहौल है,पुलिस चौकी खुलने से अब यहाँ की जनता को 11कि०मी०दूर चलकर नगर थाना पर नही आना पड़ेगा।
थाना प्रभारी नगर धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस चौकी का जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा। पुलिस चौकी खुलने से क्षेत्र के लोगों को सहूलियत मिलने के साथ जनता भयमुक्त होगी व अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा। ताकि कानून व्यवस्था का सुंदरीकरण कर सके।क्षेत्र मे तैनात पुलिस कर्मियों को बरसात,ठंडी व तेज धूप के कारण दुष्वारियों का सामना करना पडता था। यहाँ पुलिस चौकी का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों मे सुरक्षा का भाव पैदा होगा और अपराध पर लगाम लगाने मे मदद मिलेगी।
इस मौके पर कांस्टेबल मनोज यादव, घनश्याम तिवारी,हरि राय,शशि शेखर सिंह, सूनील कुमार पटेल,राम सिंह, ऋषिकेश पाठक समेत तमाम लोग मौजूद रहे।