Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

तेलियाडीह ग्राम प्रधान के खिलाफ जिलाधिकारी से की शिकायत

बस्ती। तेलियाडीह ग्राम प्रधान के खिलाफ उसी गांव के निवासी सत्यदेव ने जिलाधिकारी से मिलकर आवास आवंटन में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत की है और मांग किया कि प्रधान के खिलाफ जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मे ग्राम प्रधान द्वारा आवास लाभार्थी को न देकर अपात्र 02 लोगो का नाम ग्राम प्रधान द्वारा गलत तरीके से दिया जा रहा है। जिसमे से कुछ लोगो के घर में पहले से ही इन्दिरा आवास प्राप्त है तथा समस्त परिवार प्राप्त मकान में मिलजुलकर रह रहे है। जिनमे से 02 लोगो के नान मेरे द्वारा अंकित किया जा रहा है:- कुशलावती पत्नी मनोज कुमार के पिताजी को इन्दिरा
आवास प्राप्त है जिनमे लगभग 03 से 04 कमरे है तथा अशोक कुमार शुक्ला पुत्र राम नरायन के बड़े भाई
अनरूद्ध को घर मे इन्दिरा आवास प्राप्त है, जिनमे लगभग 02 कमरे है इनको प्राप्त है तथा इनके पास
पहले से ही खुद का लगभग 04 कमरो का मकान है। जिसमे इनके समस्त परिवार एक साथ मिलकर
रहते है तथा ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सचिव के उपर इस मामले में भरपूर दबाव बनाया जा रहा है। जिससे
अपात्र लोगो को गलत तरीके से प्रधानमंत्री आवास मिलने की उम्मीद है।