Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

बच्चों के विवाद में मारपीट कई घायल

क़ुदरहा/बस्ती। वृहस्पतिवार को लालगंज थाना क्षेत्र के बगही गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जम कर लाठियां चटकी। जिसमें चार लोग घायल हो गये । घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा भेजा गया ।
बगही गांव निवासी अब्दुल रहमान ने लिखित तहरीर के माध्यम से थानाध्यक्ष लालगंज को अवगत कराया कि बच्चे आपस में झगड़ रहे थे। बीच बचाव कराने के बाद गांव के पारसनाथ, दयाराम, गोपाल व रोहित कुमार घर पर चढ़ कर गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे से मारने लगे जिसमें हमे और मेरी पत्नी आसमा खातून, लड़की मैरूनिशा, लड़का इरफान व नवीहुसैन घायल हो गये। जिसमें पत्नी को गंभीर चोट लगी है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष लालगंज ब्रह्मानंद गौड़ ने बताया कि तहरीर मिली है दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।