Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

एक युवा जिसकी सादगी है उसकी पहचान

बस्ती। युवा शब्द सुनते ही लोगों के दिमाग में सफेद कुर्ता पजामा पहने हुए किसी नेता के रूप में तस्वीर नजर आती है लेकिन बस्ती जिला का यह युवा हमेशा सरल स्वाभाव में नजर आता है इनका कहना है नेता व्यक्ती की पहचान उसके वेशभूषा से नहीं बल्कि उसके कार्यों से होती है समाज हित में सोचना और जनता के लिए कार्य करने को ही अपनी पहचान मानते हैं।

सही मायने में असली युवा वही है जो हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर हो और क्षेत्र के विकास की बात करता हो।
नाम है आदिल खान लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र हैं उनका पैतृक निवास ग्राम पंचायत पूरापिरई है। लेकिन उन्हों अक्सर क्षेत्र में समाजसेवा करते देखा जा सकता है अभी हाल ही में इन्होंने कुसौरा बाजार को नगर पंचायत का दर्जा मिले इसके लिए भी आवाज उठाई थी ।आदिल खान बताते हैं कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निवारण करने में जो सुख का अनुभव प्राप्त होता वह दुनिया के किसी और कार्य में नहीं।
साथ ही बताते जो की जानता सेवा,पौधा लगाना और क्रांतिकारियों के बारे में जन जन को बताने का भी बहोत शौक रखते हैं।
क्षेत्र की जनता ऐसे युवा पाकर अपने आप पर फ़ख्र महसूस कर रही है निस्वार्थ भाव से सेवा करना उनका परम कर्तव्य है यही उनकी पहचान है।