Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

अध्यापिका अनुसरना सिंह ने उ0.प्र0 राज्य सरकार द्वारा मिली धनराशि को किया दान

बस्ती। जिले के सदर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरीपुर पर कार्यरत अनुसरना सिंह ने उत्तर प्रदेश राज्य पुरस्कार से सम्मानित सम्मान की धनराशि को किया दान। अभी हाल ही में शिक्षक दिवस के दिन भी सम्मान कार्यक्रम में इन्हें सम्मानित किया गया था। अनुसरना सिंह एक शिक्षित सम्मानित परिवार से हैं जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के भविष्य के लिए अपना सारा ज्ञान न्योछावर कर दिया सहायक अध्यापक के पद पर तैनात अनुसरना सिंह ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे, इनकी प्रारंभिक शिक्षा नेहरू मांटेसरी स्कूल रामेश्वरपुरी बस्ती से शुरू हुई और बीएससी, एमएससी, b.ed गोरखपुर विश्वविद्यालय से इन्होंने कंप्लीट किया शुरुआत में चाहती थी कि मैं एक अच्छी डॉक्टर बनू, लेकिन यह बताती है कि मेरे जीवन की दो घटनाएं मुझे एहसास कराती है कि मेरे अंदर एक श्रेष्ठ शिक्षक का गुण है। कोरोना के कठिन काल में इन्होंने छात्र छात्राओं से संपर्क साधे रखा और कुछ छात्र-छात्राओं का नंबर उनके पास था जिससे उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और उस पर छोटे-छोटे वीडियो बनाकर डालना शुरू कर दिया इसी बीच छात्र-छात्राओं से ज्यादा शैक्षणिक सामग्री कम से कम समय में पहुंचाने के लिए इन्होंने एक युटुब चैनल बनाया यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने छात्र छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया। इनके यूट्यूब चैनल व फेसबुक पेज से प्रेरित होकर छात्र-छात्राओं की संख्या दुगनी हो गई सहायक अध्यापिका अनुसरना सिंह ने कहा कि आज मै बड़े गर्व के साथ बताना चाहूंगी कि ग्राम प्रधान व अभिभावकों के सहयोग से हमारा विद्यालय निरंतर दिनों दिन प्रगति के पथ पर अग्रसर है मैंने अपने पुरस्कार की समस्त धनराशि विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए अपने विद्यालय को समर्पित किया। आज मैं अपने इस पुरस्कार को मेरे दोनों परिवारों के सभी सदस्यो तथा अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं व स्टाफ को समर्पित करती हूं उन्होंने कहा कि बिना उनके सहयोग के यह संभव नहीं था।