Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड का कार्यक्रम हुआ संपन्न

कांटे/संत कबीर नगर* ब्लाक क्षेत्र सेमरियावा के चिउटना चौराहे पर मंगलवार की शाम यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा 15 दिवसीय सूक्ष्म लघु एवं उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एससी एसटी हब कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति श्रेणी के उद्यमियों हेतु 15 दिवसीय वृहद जागरूकता सेमिनार एवं उद्यमिता स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम हेतु डिस्ट्रिक्ट कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। आयोजन को सफल बनाने में जिला उद्योग केंद्र के सहायक उपायुक्त उद्योग पंकज पांडेय सामिल रहे तथा दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का पूरा सहयोग मिला उद्योगों के स्वरूप और व्यवसायिक संगठनों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा सभी तरह के बैंक के लोन और स्कीम के बारे में अवगत कराया गया।
इस अवसर पर सभी उद्यमियों को एक प्रशिक्षण किट भी वितरित की गई। संस्था के मैनेजर द्वारा सोशल मीडिया / डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से व्यापार को कैसे बढ़ाया जाए इसके बारे में विस्तृत चर्चा की गई। UPICO के प्रतिनिधि रबि कुमार के द्वारा उद्योगों को लगाने की जानकारी प्रदान की गई। उद्योगों के स्वरूप और व्यवसायिक संगठनों के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें विनयपाल, भालचंद्र, राजेन्द्र प्रसाद, रोहित राव, धीरेन्द्र कुमार, सर्वेश कुमार, शनि कुमार आदि लोग मौजूद रहे।