Thursday, May 2, 2024
हेल्थ

योजना बने तो लाभार्थी तक पहुंचे, नजर है योगी सरकार की

अयोध्या में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का सीधे मिला लाभ

अयोध्या। केंद्र व प्रदेश सरकारें योजनाएं बनाती हैं। यूपी में इन योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को मिले, इस पर योगी सरकार की पूरी नजर रहती है, तभी तो बिचौलियों का राज अब खत्म होता जा रहा। अयोध्या में मातृत्व वंदना योजना पर निगाहें दौड़ाएं तो यह बातें पुख्ता हो जाती हैं।
लालबाग के कनीज की शेख कनीज मां बनीं। उन्हें इस योजना का लाभ मिला। इसके लिए वे किसी बिचौलिए के पास नहीं गईं, बल्कि पात्रता के आधार पर उनके खाते में रुपये आ गए। वे सरकार की कथनी के साथ करनी की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रही हैं। राठ हवेली इमामबाड़ी की बब्ली जायसवाल भी उनकी बातों से इत्तेफाक रखती हैं। वे योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए योगी सरकार की चहुंओर गुणगान कर रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने बताया प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में दी जाती है। इस योजना का लाभ गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले बच्चे के दौरान दिया जाता है। लाभार्थी को किसी माध्यम या बिचौलिये के चक्कर काटने की जरुरत नही है।

*क्या है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना*

इस योजना का मुख्य उद्देश्य जननी और उसके बच्चे की देखभाल करना है। इसके लिए उन्हें 6000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। योजना में पंजीकरण कराने पर गर्भवती को पहले चरण में 1000, दूसरे व तीसरे चरण में दो-दो हजार रुपये मिलते हैं। बाकी के 1000 रुपये सरकार तब देगी, जब गर्भवती बच्चे को किसी अस्पताल में जन्म देती हो या जननी सुरक्षा योजना की लाभार्थी हो। योजना 1 जनवरी 2017 से शुरू की गई थी।
*ब्लॉकों में मिला लाभ*
जिला कार्यक्रम समन्वयक राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या के सभी ब्लॉकों में कुल 69988 महिलाएं लाभान्वित हुईं।
ब्लॉक संख्या
मसौधा 6230
सोहावल 6545
बीकापुर 5528
मिल्कीपुर 5452
मयाबाजार 5244
पूराबाजार 5331
हरिंग्टनगंज 4491
अमानीगंज 5076
तारून 5965
मवई 4624
रुदौली 7329
अरबन 8173
कुल- 69988