Sunday, May 19, 2024
शिक्षा

छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा और बेहतर शिक्षा के लिए विद्यालय परिवार हमेशा तत्पर -डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी

संतकबीरनगर|जितेन्द्र पाठक | शहर के प्रतिष्ठित सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद गाइडलाइन आने के बाद लगातार कक्षाएं संचालित हो रही है सूर्या के कुशल शिक्षक बेहतर शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षित करते नजर आ रहे हैं प्रबंध तंत्र भी हमेशा अपने निगरानी रख रहा है। कोविड-19 गाइडलाइन को फॉलो करते हुए छात्र छात्राओं ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षा ग्रहण की अध्यापकों ने गाइडलाइन के अनुसार सभी छात्र छात्राओं को सीटिंग प्लान के तहत बैठाते हुए उनको शिक्षित किया। विद्यालय में पहुंचकर जहां छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे वह विद्यालय में सभी सुविधाओं को देखकर छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। विद्यालय में प्रवेश करते छात्र-छात्राओं की थर्मल जांच और सैनिटाइजर मशीन से गुजर कर उनको क्लास तक भेजा गया सूर्या एकेडमी के कुशल शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा के माध्यम से शिक्षित करते हुए कोविड 19 महामारी के बारे में जागरूक किया। विद्यालय में महामारी से ऑनलाइन क्लास के माध्यम से सूर्या परिवार अपने छात्र छात्राओं को शिक्षित कर रहा था वही अभिभावकों की समस्याओं को देखते हुए विद्यालय परिवार में पहले ही 3 महीने की फीस और वाहन शुल्क को माफ करते हुए छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी थी। विद्यालय के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए विद्यालय परिवार निरंतर प्रयत्नशील है कोविड महामारी को देखते हुए छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए विद्यालय में सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई है और निरंतर छात्र छात्राओं को इस महामारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, नितेश द्विवेदी, शरद त्रिपाठी, नाजिया खातून सहित अन्य लोग मौजूद रहे।