Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

आचार संहिता का किया उल्लंघन तो निरस्त होगी उम्मीदवारी: कृष्ण देव मिश्र

– अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन

– 27 सितंबर को चुनाव व 28 सितंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

बस्ती। प्रेस क्लब बस्ती के गठन के लिए चल रहे चुनावी प्रक्रिया के दौरान रविवार को नाम निर्देशन पत्रों की स्कूटनी की गई इसके अलावा आपत्तियां लेने के साथ-साथ नाम निर्देशन पत्रों की जांच भी हुई जिसमें सभी पर्चे वैध पाये जाने के बाद अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया । इस तरह अब आगामी 27 सितंबर को होने वाले चुनाव में 8 पदों के लिए कुल 33 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे।

रविवार को निर्धारित समय से निर्वाचन कार्यालय प्रेस क्लब भवन में नाम निर्देशन पत्रों के जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें बारी बारी से पहुंचे प्रत्याशियों ने अपने उम्मीदवारी पर्चे की जांच कराई । नामनिर्देशन वापसी के दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जय प्रकाश उपाध्याय ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार उपाध्याय सुदृष्टि नारायण त्रिपाठी व सुभाष पांडेय के बीच मुकाबला होगा । संरक्षक पद के लिए दिनेश सिंह व प्रकाश चंद्र गुप्ता आमने सामने होंगे । उपाध्यक्ष पद पर कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें सभी के पर्चे वैध पाए गए अब उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार सिंह अरुणेश कुमार श्रीवास्तव चंद्र प्रकाश शर्मा मोहम्मद अली तबरेज लवकुश यादव सलामुद्दीन कुरैशी श्री प्रकाश श्रीवास्तव व श्री मती रचना दुबे के बीच चुनाव के दौरान हार जीत का फैसला मतदाता करेंगे । महामंत्री पद के लिए मनोज कुमार यादव महेंद्र कुमार तिवारी व रमेश चंद्र मिश्र के बीच मुकाबला होगा जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद शहंशाह आलम राकेश चंद्र श्रीवास्तव संगठन मंत्री पद के लिए डॉ वीके वर्मा रजनीश कुमार त्रिपाठी सम्प्रेक्षक पद के लिए वशिष्ठ कुमार पांडे व संदीप गोयल के बीच सीधी टक्कर है। सदस्य कार्यकारिणी पर कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है जिनमें अजय श्रीवास्तव आनंद कुमार गुप्ता इमरान अली बिपिन बिहारी त्रिपाठी वीर कुमार तिवारी राघवेंद्र कुमार मिश्रा राजेंद्र कुमार उपाध्याय राजेश पांडे संजय विश्वकर्मा सैय्यद जीशान हैदर रिजवी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव शामिल है । नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद चुनाव निर्वाचन अधिकारी श्री कृष्ण देव मिश्र ने अपराहन 3:00 बजे से बैध उम्मीदवारों के साथ बैठक की और प्रेस क्लब बस्ती निर्वाचन 2022 में उम्मीदवारों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता के बारे में अवगत कराया । साथ ही साथ मतदान दिवस के दिन किस तरह से चुनाव होंगे इस पर भी चर्चा करते हुए उन्हें आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने की बात करते हुए कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने पर प्रत्याशियों की उम्मीदवारी निरस्त की जा सकती है । श्री मिश्र ने कहा कि चुनाव को एक उत्सव के रूप में लें जिससे बस्ती प्रेस क्लब को प्रदेश के फलक पर लाया जा सके बैठक के दौरान निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्र ने प्रत्याशियों से यह भी बताया कि 27 सितंबर को मतदान के साथ-साथ मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र का वितरण कर दिया जाएगा मगर शपथ ग्रहण समारोह 28 सितंबर को प्रेस क्लब सभागार में आयोजित होगा जिसमें उन्होंने सभी प्रेस क्लब सदस्यों से मौजूद रहने की अपील भी की । निर्वाचन प्रक्रिया में सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक मणि त्रिपाठी शिव प्रकाश गौड़ जयप्रकाश यादव प्रमोद श्रीवास्तव सुनील कुमार मिश्र प्रवीण कुमार पांडे ने सहयोग किया।