Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

रेलवे सुरक्षा बल तथा जीआरपी के संयुक्त प्रयास से अपहरण की गई नाबालिग बालिका बरामद

बस्ती। रेलवे सुरक्षा बल बस्ती तथा जीआरपी की संयुक्त टीम ने अपहरण की गई 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी को बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

बताते चलें कि रेलवे सुरक्षा बल बस्ती को राजस्थान के भीलवाड़ा पोस्ट और प्रताप नगर पुलिस थाना के मोबाइल के जरिए सूचना मिली थी कि उस थाना क्षेत्र से अपहरण की गई एक नाबालिग बालिका तथा अपहरणकर्ता दोनों गोंडा व बस्ती के मध्य किसी ट्रेन में है।सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल बस्ती के निरीक्षक नरेंद्र यादव ने उस रुट के ट्रेनों का डिटेल लिया तत्पश्चात अभियुक्त के मोबाइल लोकेशन से मिलान कर उनका बांद्रा ट्रेन में होब पाया गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के निरीक्षक नरेंद्र यादव ने जीआरपी प्रभारी राम कमल तथा संयुक्त टीम के साथ काफी तलाश के बाद भी बी वन कोच में दो अपहरणकर्ता आरक्यो टोनी पुत्र एंथोनी निवासी सेलम, तमिलनाडु तथा रवि सिंह पुत्र कालू सिंह चौहान निवासी प्रताप नगर भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार कर उनके पास से अपहरण की गई नाबालिग बालिका को बरामद किया है। अपहरण की गई बालिका राजस्थान के भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाने के पटेलनगर निवासी बताई जा रही है। उक्त मामले में प्रताप नगर थाने में पहले से ही मुकदमा पंजीकृत है। पूछताछ करने पर दोनों अपहरणकर्ताओं ने बताया कि अभियुक्तों का टिकट मोतिहारी तक बनवाया गया था। जिस पर दोनों ने बालिका को नेपाल ले जाना बताया है। नाबालिक किशोरी को चाइल्ड लाइन बस्ती के सुपुर्द किया गया था।बाद में परिजनों तथा संबंधित थाना से पुलिस कर्मियों के आने पर सीडब्लूसी के माध्यम से बालिका उनके सुपुर्द कराया गया तथा दोनों वांछित अभियुक्तों को कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस अपने साथ लेकर रवाना हो गई ।