Tuesday, July 2, 2024
हेल्थ

एक्युप्रेशर से डायबिटीज का इलाज संभव है- अर्चना

तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कल(4 सितंबर)

बस्ती। एक्युप्रेशर से डायबिटीज जैसी समस्याओं को आसानी से ठीक किया जा सकता है। यह बातें अखंड एक्युप्रेशर संस्थान की जीभ निदान कार्यशाला में संस्थान की अध्यक्ष और एक्युप्रेशर की मर्मज्ञ कु. अर्चना दुबे ने कही। उन्होंने तमाम उदाहरण प्रस्तुत किए और निदान की बारीकियों से हम कैसे उपचार निर्धारित करें यह भी बताया।
प्रायोगिक कक्षाओं में उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें अपने और अपने परिजनों की जीभ का अध्ययन करना चाहिए। इससे हम शरीर में होने वाले किसी प्रकार के परिवर्तन को पूर्व में पहचान कर उपचार कर सकते हैं। ट्रेनिंग के संयोजक डॉ नवीन सिंह कहा कि यह विधा जितनी सस्ती और सरल है उतनी ही वैज्ञानिक और रोजगार परक भी।इस अवसर पर इंजीनियर जयपाल दास जी, संजय त्रिपाठी वरिष्ठ एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट एवं विजय कपूर, सीमा सिंह अनुपम मधुर दीपा मिश्रा इंदिरा नारायण रोली मिश्रा सहित 110 लोग मौजूद थे
बताते चलें कि कल इस तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।