Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे संपन्न हुआ कप्तान और उप कप्तान का चुनाव

चुनाव में बढ़ चढ़कर आगे आये सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राएं

-लोकतंत्र के महापर्व की जानकारी के लिए चुनाव का किया गया आयोजन

संतकबीरनगर: जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी में आज और कप्तान और उपकप्तान का चुनाव आयोजन किया गया चुनाव के दौरान सभी छात्र छात्राओं ने अपने कैप्टन और वाइस कैप्टन के पक्ष में वोट किया मतदान 10:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक संपन्न किया गया कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आज कैप्टन और वाइस कैप्टन के लिए मतदान हुआ मतदान में 6 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया मतदान में कई छात्र-छात्राएं अपना नामांकन किया था जिनका आज वोटिंग होना था वोटिंग को लेकर विद्यालय प्रबंध तंत्र ने सारी तैयारियां पूरी कर रखी थी वोटिंग के दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निरीक्षण करते हुए सभी शिक्षकों को शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए निर्देशित किया विद्यार्थियों को जिम्मेदारियों का पाठ पढ़ाते हुए प्रबंध निदेशक डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि अनुशासन बनाए रखने में शिक्षकों के साथ छात्रों की भी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों का चुनाव कराकर परिणाम दो दिन बाद घोषित किया जाएगा। मतदान के दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व की जानकारी के लिए ऐसा योजना विद्यालय में निरंतर किया जाता है जिससे छात्र छात्राएं चुनाव के बारे में बेहतर जानकारी हासिल कर सका और आगे चलकर लोकतंत्र के महापर्व को समझ कर अपना वोट करें।