Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में अभिभावक शिक्षक सम्मेलन सम्पन्न

बस्ती। आज बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज में छात्राओं के शैक्षिक स्तर के प्रगति की जानकारी के लिए विद्यालय में अभिभावक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

आयोजन के दौरान विद्यालय में पहुंचे अभिभावकों ने अपने बच्चियों के शैक्षिक स्तर की जानकारी प्राप्त किये। अभिभावकों ने छात्राओ ने शैक्षणिक उत्कर्ष पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षकों के साथ उनकी प्रतिभा को और बुलंदी प्रदान करने पर मंथन किया

प्रधानाचार्य मुस्लिमा खातून ने अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने मे विद्यालय परिवार के संकल्प मे अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। जिससे संस्थान अपने बच्चों को शैक्षणिक, सामाजिक और मानसिक रूप से दृढ बना सके।

सम्मेलन में अभिभावक वसी अहमद, अमित शुक्ला, रियाज़ अहमद, प्रीती श्रीवास्तव, असगर अली,, शहाबुद्दीन,
नीतू गुप्ता अध्यापिकाएं,अंजुम परवीन शबाना अंजुम, अलका पांडे, रीता देवी, खालिद परवीन, नुसरत फातमा, अल्सबा,मलिक सबा, आरिफ़ा, हुमा, प्रेमलता, सावित्री, नजराना,संगीता, शुप्रभा, हेमलता, परवीन बानो, इरम, आदि उपस्थिति रही।