Sunday, June 9, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई आयोजित।

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी।
बैठक में उपायुक्त उद्योग/सदस्य सचिव द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर प्रदर्शित लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में विभागवार प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया, जिस पर अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अग्रणी बैंक जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि बैंक शाखाओं से संपर्क कर यथाशीघ्र प्रगति कराते हुए लक्ष्य की पूर्ति समयबद्ध सुनिश्चित करायें। अध्यक्ष इण्ड0 एसोशिएसन खलीलाबाद अरविन्द पाठक द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में बन्द/रिक्त औद्योगिक इकाईयों को पुनः आवंटित करने का प्रकरण एवं अवस्थापना निधि से औद्योगिक क्षेत्र के विकास कराये जाने से सम्बंधित बिन्दु को समिति के समक्ष रखा गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0सीडा गोरखपुर को रिक्त/बन्द पड़ी औद्योगिक इकाईयों को नोटिस देते हुए अग्रिम कार्यवाही करने तथा बन्द पड़ी औद्योगिक इकाईयों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने एवं अवस्थापना निधि को नियमानुसार खर्च करने हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी नमन मेहता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक, यू0पी0सीडा, गोरखपुर, सुभाष पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबन्धक दिवाकर पाण्डेय, उपायुक्त, वाणिज्यकर गुलाम रब्बानी, ए0आई0जी0 स्टाम्प एम0पी0 मिश्रा, सी0ओ0 खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मु0 अब्बास, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, शासन द्वारा नामित सदस्य बबलू गुप्ता, उद्यमी संगठन के सुभाष शुक्ला, एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।