Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

आई0टी0आई0 खलीलाबाद के परिसर में रोजगार मेले का हुआ आयोजन।

संत कबीर नगर। जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आईटीआई, चकदही संत कबीर नगर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेले में ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल, हुंडई मैन पावर सर्विसेज, प्रिया ग्रुप आफ कंपनीज और हिमालय मैन पावर कंपनी द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिनमें कुल 234 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक द्वारा 28, प्रिया ग्रुप ऑफ कंपनी द्वारा 44, हुंडई मैनपावर द्वारा 20 एवं हिमालय मैन पावर द्वारा 20, इस प्रकार कुल 112 प्रतिभागियों का चयन किया गया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन धीरेंद्र विक्रम सिंह, मेला प्रभारी अमित रावत, प्रशांत मिश्रा, अकबर हुसैन, संदीप, अभिषेक, सलमान आदि उपस्थित रहे।