Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

मांगों को लेकर शिक्षकों का राष्ट्रीय आन्दोलन 27 को

बस्ती 24 अगस्त। आगामी 27 अगस्त को धरने को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल की अध्यक्षता में संघ की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर पुरानी पेंशन नीति बहाली, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, शिक्षा कर्मी, नियोजित शिक्षक आदि संविदा कर्मियों के नियमितीकरण किये जाने, नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्राविधान हटाने, सातवे वेतन आयोग की विसंगति दूर करने, राज्य कर्मचारियों एवं राजकीय शिक्षकों की भांति परिषदीय शिक्षकों एवं कर्मियों को निःशुल्क कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने, राज्य कर्मचारियों की भांति अर्जित अवकाश सुविधा बहाल करने, शिक्षकों के स्थानान्तरण और पदोन्नित समयबद्ध ढंग से किये जाने, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, परिषदीय विद्यालयों की परिसम्पत्त्यिों की सुरक्षा हेतु प्रत्येक विद्यालय में चौकीदार की व्यवस्था करने, रसोइयों को नियमित करने और सभी विद्यालयों में बच्चो के बैठने हेतु डेस्क, बेंच की व्यवस्था कराने आदि सवालों को लेकर आन्दोलन की घोषणा की गई।
प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने समीक्षा करते हुए देश व्यापी आन्दोलन के सम्बन्ध में बताया कि 25 अगस्त तक ब्लाकों के अध्यक्ष, मंत्री सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं रसोइया एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बीच जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही मांगोें के समर्थन में पत्रक पर हस्ताक्षर के साथ जनजागरण किया जा रहा है। 27 अगस्त को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं रसोइया मांगो के समर्थन में एक दिवसीय धरना देंगे। 15 नवम्बर को राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में प्रदेश के शिक्षक एवं अन्य कर्मी धरना देंगे। 30 जनवरी 23 को देश की राजधानी नई दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पेंशन बहाली सहित अन्य समस्याओं को लेकर प्रदेशवार धरना दिया जायेगा।
समीक्षा के दौरान परसरामपुर में सतीश शंकर शुक्ल, बस्ती सदर शैल शुक्ल, गौर में राजकुमार सिंह, विक्रमजोत संतोष कुमार शुक्ल, दुबौलिया दिवाकर सिंह, हर्रैया संतोष शुक्ल, कप्तानगंज अखिलेश मिश्र, कुदरहा चन्द्रभान चौरसिया, बनकटी अभय यिंह यादव, नगर क्षेत्र आनंद सिंह, सल्टौआ गोपालपुर रामभरत चौधरी, रामनगर इन्द्रसेन मिश्र, रूधौली शशिकांतधर दुबे, साऊंघाट अभिषेक उपाध्याय, बहादुरपुर में श्रीमती रीता शुक्ल के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान व जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बताया की जनपदीय मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, महेश कुमार, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, देवेन्द्र वर्मा, मुक्तिनाथ, त्रिलोकीनाथ, ओमप्रकाश पाण्डेय, मोहम्मद मारूफ, राजेश कुमार, अखिलानंद यादव, विजय प्रकाश, चौधरी, बब्बन पाण्डेय, विजय प्रकाश वर्मा, कन्हैयालाल भारती, विवेकानन्द चौरसिया, फैजान अहमद, राधेश्याम मिश्रा, स्कंद मिश्रा, प्रमोद त्रिपाठी, सूर्यप्रकाश शुक्ल, योगेश्वर शुक्ल, विनोद यादव, पटेश्वरी प्रसाद निषाद, मित्रसेन सिंह, दिनेश वर्मा, नरेन्द्र दुबे, सुभाष वर्मा, शोभाराम वर्मा, बलराम वर्मा, चन्द्रिका सिंह, विवेककांत पाण्डेय, मीडिया प्रभारी रवीश मिश्रा के साथ ही सभी पदाधिकारी धरने को लेकर तैयारियों मेे जुटे हुए है। 27 अगस्त को जनपद में पुरानी पेंशन समेत सभी मांगों को लेकर विशाल आन्दोलन किया जाएगा।