Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट ने 16 सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया

बस्ती। आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट ने 16 सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान एकजुट के प्रदेश कोषाध्यक्ष बृजेंद्र वर्मा तथा संगठन मंत्री ध्रुव नारायण ने संयुक्त रुप से कहा कि माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को सरकार लगातार अनदेखी कर रही है जिसके कारण विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं अध्यापन करने के बाद भी धरने पर बैठने के लिए विवश हैं।धरने में अटेवा के जिला अध्यक्ष तौआब अली ने संगठन के 16 सूत्रीय मांग जैसे नियमित शिक्षकों का लंबित वेतन भुगतान, अवशेषों का भुगतान, लंबित चयन वेतनमान बहाली, पुरानी पेंशन बहाली, माध्यमिक विद्यालयों का राजकीयकरण, कैशलेस चिकित्सा, कार्यालय में सिटीजन चार्टर तथा पदोन्नत से संबंधित प्रकरण को पढ़कर सुनाया तथा एकजुट के जिला अध्यक्ष अजय वर्मा ने मुख्यमंत्री को संबोधित यह ज्ञापन डीआईओएस महोदय को सौंपा।

इस दौरान धरने को एकजुट समर्थित स्नातक एमएलसी प्रत्याशी रजनीश पटेल, संजय पांडे, माता प्रसाद त्रिपाठी, विजय नाथ तिवारी, सुरेंद्र मणि मिश्र, बनवारी लाल, राकेश सिंह, अभिषेक सिंह, रूप नारायण चौधरी, सत्य प्रकाश मौर्य, श्रवण गुप्ता, महेंद्र गौड़, शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि ने संबोधित किया। धरने में सुरजीत कुमार वर्मा, सूर्यदेव सिंह, हनुमान पांडे, सुभाष चंद चौधरी, सुजीत कुमार, नीरज कुमार वर्मा, ओंकार, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, त्रिभुवन दत्त तिवारी, डॉक्टर सुधीर कुमार, लक्ष्मीधर पांडे, अमित श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार पांडे, चंद्र प्रताप नारायण सिंह, अनिरुद्ध दुबे, आज्ञाराम, रमेश कुमार, केपी त्रिपाठी, विनय यादव, वीरेंद्र कुमार सिंह, कमलेश चौधरी, श्रीनाथ विश्वकर्मा, अनीता प्रजापति, प्रदीप त्रिपाठी, अब्दुल समद, सौरभ कुमार, देवेंद्र पाल सिंह, मोहम्मद मुस्तफा, मनोज वर्मा, जावेद असलम, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, विनोद प्रकाश वर्मा, रमाकांत, अमरेश सिंह, शिवशंकर सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।