Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

मौलाना आज़ाद इ० का०, खलीलाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ

खलीलाबाद (संत कबीर नगर)I सोमवार को मौलाना आज़ाद इ० का०, खलीलाबाद में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत *हर घर तिरंगा* कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान व संचालन मो० ताहिर अंसारी ने किया। प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं। हम आजादी के अमृत महोत्सव को उल्लास पूर्वक मनाएंगे।

उन्होंने बताया कि हर घर में तिरंगा कार्यक्रम के तहत विद्यालय में अध्ययनरत हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने तिरंगे झंडे का निर्माण करके विद्यालय पर उसका प्रदर्शन किया I छात्र/छात्राओं से कहा गया कि अपने-अपने घरों की छतों पर *दिनाँक-11 अगस्त, 2022 से 17 अगस्त,2022 तक* शान से तिरंगा लगाइए और देश को आजाद कराने में जिन क्रांतिकारियों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनको श्रद्धांजलि अर्पित कीजिए। उन्ही की कुर्बानियों के दम पर हम स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं। इसके पूर्व छात्र-छात्राओं ने तिरंगा झंडा लहराकर देशभक्ति नारे लगाए और अमर शहीदों की याद में देशभक्ति गीत गाए।
इस दौरान गिरिजानंद यादव, अब्दुल मुद्दस्सिर, शोएब अहमद, अतिकुल्लाह खां, जय प्रकाश, विजय यादव, रीता द्विवेदी, कमालुद्दीन, अब्दुल हक़, विवेकानंद, कलीमुल्लाह प्रथम, मो० मोईज़, मो अकील, क़ाज़ी साकिब, नदीम अहमद, कलीमुल्लाह द्वितीय, धर्मेन्द्र प्रताप, सदरे आलम, फुज़ैल अख्तर आदि अन्य उपस्थित थे।