Monday, June 10, 2024
बस्ती मण्डल

इनरव्हील क्लब ने बच्चों के साथ मिल मनाई जन्माष्टमी, विजेता हुए पुरस्कृत

बस्ती। सामाजिक संस्था इनर व्हील आज आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़े वन में बच्चों के साथ मिलकर जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। जिसमें बाल कृष्ण सजा रूप कॉम्पिटिशन किया गया ।विनर बच्चों को गिफ़्ट भी दिया गया ।

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने दही हांडी का प्रोग्राम प्रस्तुत किया प्रोग्राम देख के ऐसा लगा की सच में श्रीकृष्णभगवान जी अपने साक्षात दर्शन दे रहे । यह अदृश्य देखने लायक था।साथ ही सेक्रेटरी पारुल टिबरेवाल और लक्ष्मी अरोड़ा जी ने भजन गाकर भक्ति का माहौल में बना दिया ।संस्था की तरफ़ से
विद्यालय में तीन सौ बच्चों को भोजन और चॉकलेट दिया गया
अध्यक्ष दीपा खंडेलवाल ने अपने हाथों से बच्चों को खाना परोसा उन्होंने कहा कि वे ऐसे प्रोग्राम का आयोजन हमें समय समय पे करना चाहिए बच्चों को आँखों में ख़ुशी की चमक देख कर मन प्रफुल्लित हो गया।प्रीता खंडेलवालने बच्चों को दही हांडी के बारे में बताया और उनका मनोबल बढ़ाया ।वहाँ के प्रधानाचार्य डॉक्टर सर्वेष्ठ जी निस्वार्थ बच्चों को अब पढ़ाते हैं वो बच्चों को जीवन में कुछ बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और वो इसके लिए दिलो जान से मेहनत करते हैं।डॉक्टर सर्वेष्ठ जीके लिए जितना भी कहा जाए कम है ।इस अवसर पर एडिटर रिंकी सावलानी,अनीता अग्रवाल,रीना खण्डेलवाल आदि मौजूद रहे