Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

उपजिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज का औचक निरीक्षण

कप्तानगंज (बस्ती)। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज का औचक निरीक्षण करने पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी नंदकिशोर कलाल ।उन्होंने सबसे पहले प्रसव केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद डॉ व कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर की जानकारी तो पता चला कि यहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का तबादला हो गया है और दूसरे चिकित्सा अधिकारी ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल नाराज हो गए और दोनों डॉक्टरों से फोन पर संपर्क साधने की कोशिश की तो नए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मो. आसिफ फारुखी ने कहा कि मेरी तबीयत खराब है मैं छुट्टी पर हूं छुट्टी से आने के बाद जॉइन करूंगा। वही यहां पूर्व में तैनात डॉ विनोद कुमार को फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया जिस पर नाराज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को देने की बात कही तत्पश्चात उन्होंने जननी सुरक्षा रजिस्टर ,मातृत्व वंदना योजना रजिस्टर ,डॉक्टरों की उपस्थिति रजिस्टर ,दवा के स्टाक का रजिस्टर आदि अभिलेखों की जांच की जिस पर मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले लाभ के बारे में एचईओ शारदा प्रसाद जानकारी नहीं दे पाए तो नाराज ज्वाइन मजिस्ट्रेट ने सख्त हिदायत देते हुए सुधर जाने की बात कही।
Like
Comment
Share