Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी सेकेंडरी उत्साह पूर्वक मनाया गया रक्षाबन्धन

बस्ती।रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार उत्साहपूर्वक मनाया गया।

विद्यालय परिसर में नन्हे-मुन्हे बच्चियों ने कतार में खड़े सभी बच्चों को तिलक लगाकर उनके कलाई में राखी बांध रक्षा का वचन लिया है। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने छात्रों के भाई की रश्म अदा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

विद्यालय के निदेशक कैलाशनाथ दूबे ने कहा कि भारतीय संस्कृति में रक्षाबंधन बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है इसका इतिहास वर्षो पुराना है। महाभारत काल मे भगवान कृष्ण को द्रोपदी ने राखी बांधी थी।वही मुग़लकाल में रानी कर्णावती ने हुमायू को राखी भेजी थी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रृंखला दूबे, याशवी गौतम,विभु, नित्या हर्षिता सहित शिक्षिकाओं में वैशाली सिंह, अलका श्रीवास्तव, सुनीता मिश्रा, मनीश बरनवाल, दीपाली, शविदा खातून, मौजूद रही।