Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

ओंकार नाद से प्रारम्भ योग शिविर यज्ञ के साथ होगा समापन

बस्ती। भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति द्वारा मकबूलगंज बस्ती में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन वैद्य अजय चौधरी व डॉ प्रवेश कुमार जिला संरक्षक पतंजलि योग समिति बस्ती ने ओंकार नाद से किया। इस अवसर पर वैद्य अजय चौधरी ने लोगों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श देकर उन्हें घरेलू औषधियों के प्रयोग बताये। योगसनों का अभ्यास कराते हुए योग शिक्षक डॉ प्रवेश कुमार व गरुण ध्वज पाण्डेय ने बताया कि इस समय डेंगू, चिकनगुनिया, टाइफाइड बुखार लोगों को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है जिससे बचने के लिए योगमात्र ही एक सशक्त साधन है। योग शिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने योग साधकों को भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी व उद्गीथ प्राणायाम कराते हुए कहा कि प्राणायाम हमारे आंतरिक अंगों को संतुलित रखते हैं और व्यायाम से हमारे बाहरी अंग पुष्ट औऱ बलवान होते हैं। शिविर में सह योग शिक्षक शिव श्याम में लोगों को योगासन सीखने में सहायता की व निःशुल्क शुगर जाँच की। स्थानीय योग साधक बलराम चौधरी ने बताया कि सरवाइकल के दर्द से राहत के लिए उन्होंने योग को अपनाया और आज उन्हें बहुत राहत है। कहा कि आयुर्वेद में रोगों को समाप्त करने की शक्ति है इसे प्रत्येक व्यक्ति को अपनाना चाहिए। ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि इस समय जिस तरह डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है ऐसे में योग शिविर का महत्त्व और बढ़ जाता है। 7नवम्बर को शिविर समापन पर्यावरण शोधक यज्ञ से होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से, राम अजोर चौधरी, राम सूरत चौधरी, प्रेम प्रकाश चौधरी, शुभम चौधरी,भगवान दास, रामरतन गुप्ता, यशवंत चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, अशोक कुमार, नरेंद्र चौधरी, शिवम चौधरी, मुक्तिनाथ यादव, सहित अनेक लोगों ने शिविर में भाग लिया।