Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

भगवा ध्वज को रक्षासूत्र बाँध कर लिया गया राष्ट्र रक्षा का संकल्प

सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नौगढ़ नगर इकाई के तत्वाधान में रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। लोगों ने भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांधकर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया। बतौर कार्यक्रम मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए गोरक्ष प्रांत के सह प्रांत प्रचारक अजय ने कहा ने कहा रक्षाबंधन उत्सव समाज की सेवा और त्याग की भावना को जगाने का एक अवसर प्रदान करता है। संघ द्वारा पूरे वर्ष में मनाए जाने वाले छः उत्सवों में रक्षाबंधन उत्सव एक है। उत्सव मनाने का उद्देश्य सभी एक दूसरे की रक्षा के लिए संकल्पित हों और समाज में चेतना व रक्षा का भाव उत्पन्न हो सके। यह मनुष्य के हृदय की गहरी और उच्चतम भावनाओं को व्यक्त करने वाला एक पवित्र पर्व है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सह नगर संघचालक श्री मुरलीधर अग्रहरी ने की। उक्त अवसर पर विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश , नगर प्रचारक अभय , नगर कार्यवाह ओंकार नाथ पांडेय , अनूप पाठक , अंकित त्रिपाठी , नंदलाल रस्तोगी , अविनाशराकेश मणि त्रिपाठी , सौरभ त्रिपाठी , प्रियंकर द्विवेदी धनंजय रस्तोगी, सांसद जगदम्बिका पाल ,नगर पालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल, वशिष्ठ धर द्विवेदी, संतोष मिश्र, फतेह बहादुर सिंह समेत अनेक स्वयं सेवक बन्धुओं व विचार परिवार लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।