Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

मातृ भारती का हुआ गठन, प्रीति रानी बनी अध्यक्षा

सिद्धार्थनगर। बालक के विकास में माता की भूमिका अहम होती है। हमारे विद्यालय के लिए मां के सुझाव अमूल्य हैं क्योंकि मां बालक की प्रथम शिक्षिका होती है। जिसका क्रियान्वयन शत प्रतिशत किया जाता है उक्त बातेँ रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज तेतरी बाजार सिद्धार्थनगर में मातृ भारती के गठन के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश मणि त्रिपाठी ने कही।

आगे श्री त्रिपाठी ने कहा कि आज माताओं के व्यक्तित्व से समाज में परिवर्तन हुआ है ।समाज हमेशा आशा भरी दृष्टिकोंण से देखता है।यदि मातायें चाह लें तो निश्चित ही समाज का उत्थान होगा।मातृ भारती के गठन के मन्तव्य पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के जयंती प्रमुख आचार्य श्री दिलीप श्रीवास्तव ने कहा मातायें बालक के विकास के हर पन्नों को पलट कर देखती हैं ,हर गतिविधि को जानती हैं विद्यालय में अच्छी भूमिका निभा सकती है इसलिए मातृ भारती का गठन किया जा रहा है । मातृभारती में श्रीमती प्रीति रानी द्विवेदी को अध्यक्ष, उर्मिला यादव,शीला जायसवाल, मालती साहनी को उपाध्यक्ष, सरस्वती वर्मा, इंद्रावती देवी ,अनामिका सिंह को मंत्री वंदना त्रिपाठी मिथिलेश अग्रहरि ,अनीता वर्मा किरन सिंह को सह मंत्री बनाया गया। कार्यक्रम संयोजक श्री अखंड प्रताप सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रथम सहायक आचार्य श्री निमिष शुक्ल, श्री महादेव प्रसाद समेत बालकों की माताएं व विद्यालय के परिवार के लोग उपस्थित रहे।