Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

पौधों की कटाई छटाई कर दिया पर्यावरण रक्षा का संदेश

बस्ती । पर्यावरण के क्षेत्र में निरन्तर जागरूकता अभियान चला रहे सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली रविवार को अपनी टीम के साथ निकले गौहर अली ने तहसील परिसर के सामने, राजकीय कन्या इण्टर कालेज के निकट और एलआईसी कार्यालय के निकट लगे पेड़ पौधों की कटाई छटाई किया। बताया कि स्वतः प्रेरणा से वे अपनी टीम के द्वारा प्रति वर्ष प्रमुख स्थानों पर पौध लगाने के साथ ही उनकी देख रेख और सुरक्षा भी करते हैं। इसी का परिणाम है कि ट्री गार्ड के साथ उनके द्वारा लगाये गये अधिकांश पौध वृक्ष का रूप ले चुके हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता अजीत सिंह यादव ने तीीन वर्ष पूर्व जो पौध लगाया था वे बड़े हो चुके हैं और उनकी कटाई छटाई करके आत्मसन्तोष हुआ। बताया कि सिर्फ पौध को लगाने से कुछ हासिल नहीं होगा, उनकी देख रेख, सुरक्षा जरूरी है। बताया कि शहरी क्षेत्रों में पौधों को बचाना बड़ी चुनौती है और लोग अभी इस दिशा में जागरूक भी नहीं है। उन्होने पौध रोपण करने वालों से आग्रह किया कि वे पौध भले कम लगाये किन्तु उन्हें बचाने की कोशिश करे। प्रति वर्ष देख रेख के अभाव में अनेक पौध सूख जाते हैं और इससे कुछ भी हासिल नहीं होता। देख रेख और कटाई छटाई निगरानी से पौधों का तेजी से विकास होता है।
पेड़ पौधों की कटाई छटाई में गौहर अली के साथ अशोक कुमार सिंह, राहुल कुमार, अखिलेश कुमार, अवनीश कुमार श्रीवास्तव, सूरज प्रकाश आदि शामिल रहे।