Thursday, June 13, 2024
बस्ती मण्डल

महराजगंज चौराहे पर डा० धर्मेन्द्र सिंह का हुआ भव्य स्वागत

– इं0 वीरेन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में भव्य स्वागत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कप्तानगंज।बस्ती जिले के विकासखण्ड कप्तानगंज के अर्न्तगत महराजगंज बाजार में डा० धर्मेन्द्र सिंह सदस्य विधान परिषद निर्वाचित होने के उपरान्त जनपद बस्ती प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत हुआ । वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर वीरेन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में भव्य स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ । मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा स्वागत समारोह में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के उमड़े जनसैलाब को देखकर सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया । धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ के नेतृत्व में राज्य का विकास कार्य हो रहा है जिसका मुख्य श्रेय सम्मानित मतदाताओं का है यदि ऐसा ही सहयोग सभी जाति धर्म का मिलता रहा तो उत्तर प्रदेश एक आदर्श प्रदेश बन जायेगा । स्वागत समारोह कार्यक्रम में इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ,अनिल कुमार उपाध्याय (कार्यक्रम संचालक ) , इंद्रवास सिंह (महिला आयोग सदस्य ) रामवृक्ष निषाद , राजेश कुमार तिवारी ,शिवम तिवारी ,नारायन तिवारी ,सुखराम गौड़ , जगदीश अग्रहरी , विनोद कुमार प्रधान प्रतिनिधि , योगेश मिश्रा , बागीश पाण्डेय , पी पी पांडेय , भगवान बख्स सिंह समेत हजारों कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे ।