Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

छेडखानी मामले में ग्रामीणों, थानाध्यक्ष से मिले विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश

बस्ती 4 अगस्त। विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने गुरूवार को छावनी थानाध्यक्ष से मिलकर कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा अशोक इण्टर कालेज के सामने छात्राओं से छेड़छाड, अभद्र व्यवहार किये जाने के मामले में ज्ञापन देकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई और छात्राओं की सुरक्षा के लिये स्कूल गेट पर पुलिस बल तैनात किये जाने की मांग किया। इसी कड़ी में वे प्रतापगढकलॉ गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर स्थिति की जानकारी प्राप्त किया। उन्होने आश्वस्त किया कि विश्व हिन्दू महासंघ उनके साथ है। दोषियों को कड़ी सजा दिलाया जायेगा। छावनी थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने प्रकरण में त्वरित न्याय का आश्वासन दिया।

विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राणा ने कहा कि छात्राओं से छेड़छाड, अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई न हुई महासंघ आन्दोलन को बाध्य होगा।
इस दौरान विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के साथ युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, संगठन मंत्री राकेश सिंह, जिला महामंत्री विन्दगोपाल त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजयशंकर शुक्ला, अमरजीत सिंह, चन्द्रेश पाठक, मुन्ना सिंह, डब्लू सिंह राना, विपिन सिंह, डा. परसुराम साहनी आदि शामिल रहे। अखिलेश सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि वे न डरे न डरायें, महासंघ हिन्दू अस्मिता की रक्षा के लिये हर स्तर पर सहयोग करेगा।