Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

अध्यापिका रजनी बाला की हत्या के विरोध में शिक्षकोें ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बस्ती उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्डल ने कश्मीर में आतंकवादियो के हाथों मारी गई शिक्षिका रजनी बाला को लेकर उपराज्यपाल एवं गृहमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन में मांग किया गया है की पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में जिस तरह से लक्षित घटनाएं हो रही हैं उससे पूरा देश स्तब्ध है। एक शिक्षक समाज को सही दिशा देने का काम करता है। जिस तरह से उन्हें दिनदहाड़े मारा गया है। उससे शिक्षकों के अंदर डर पैदा हो रहा है। पत्र में मांग किया गया है की रजनी बाला के परिजनों को सम्मानजनक मुआवजा, बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाए। ज्ञापन सौंपते हुए जनपदीय अध्यक्ष डा अरविन्द निषाद, कोषाध्यक्ष विनय प्रकाश श्रीवास्तव, महामंत्री अटल बिहारी गौड़, जनार्दन शुक्ल, राजकुमार प्रजापति, सन्तोष सिंह, पंकज गिरी, अविनाश शुक्ल, अमरेन्द्र चौधरी के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।