Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

यज्ञ व वनौषधियों से ही पर्यावरण व मानव रहेगा सुरक्षित-अवधेश पाण्डेय

बस्ती। किसान सेवा समिति बस्ती के नेतृत्व में पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान बस्ती के पदाधिकारी व योग शिक्षकों द्वारा दुर्गा मन्दिर गाॅवगोड़िया परिसर में वर्तमान के धनवन्तरि एवं वनौषधि पण्डित आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस बहुत उत्साहपूर्वक मनाया गया जिसमें योग शिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने आचार्य बालकृष्ण की दीर्घायु के लिए वैदिक यज्ञ कराया और बताया कि आचार्य बालकृष्ण व स्वामी रामदेव ने कोरोना काल से अब तक पतंजलि रिसर्च सेंटर में लगातार रिसर्च करके पूरी दुनिया को आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों व यज्ञ चिकित्सा की शक्ति का आभास कराया है। जिसके लिए कृतज्ञ राष्ट्र आज जड़ी बूटी दिवस पर उन्हें नमन कर रहा है।

इस अवसर पर अवधेश पाण्डेय जिला प्रभारी किसान सेवा समिति ने विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों के प्रयोग और सावधानियों के बारे में बताया। सदाबहार के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि इसके प्रयोग से शरीर में रोगों से लड़ने व उन्हें समाप्त करने की क्षमता बढ़ जाती है। इससे मधुमेह, बाँझपन, आदि दूर हो जाते हैं। यज्ञ व
वनौषधियों से ही पर्यावरण व मानव सुरक्षित रह सकते हैं इसलिए पेड़ पौधों को लगाने व उन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी है। सुभाष चन्द्र आर्य ने जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति बस्ती ने बताया कि योग और आयुर्वेद आरोग्यता का मूल है आज जो लोग अंग्रेजी दवाओं से थक गये हैं या गरीबी के कारण दवाइयों का खर्च उठाने में अक्षम हैं वे योग करके एवं अपने पास पायी जाने वाली औषधियों से सहज में ही ठीक हो सकते हैं। इसी कड़ी में नवल किशोर चौधरी कोषाध्यक्ष भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने कहा कि आचार्य जी ने आयुर्वेद की बुझती ज्योति को पुनः प्रज्वलित किया और पूरे संसार में पतंजलि चिकित्सालय एवं आरोग्य केन्द्रों के माध्यम से फैलाया जिससे जनता को अंग्रेजी दवाओं का एक मजबूत विकल्प प्राप्त हुआ है। साथ ही अन्य स्वदेशी उत्पादों को बाजार में लाकर विदेशी का बहिष्कार करने का अस्त्र भी लोगों को प्रदान किया है। इसके पश्चात आयुर्वेदिक औषधीय पौधों जैसे नीम, तुलसी, गिलोय, देशी गेंदा, सदाबहार, घृतकुमारी आदि का वितरण किया गया। इसके अलावा हरैया में कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व कुॅवर आनन्द प्रताप सिंह, भानपुर में सुभाष चन्द्र सोनी व घनश्याम सिंह रूधौली में दिनेश चन्द्र पाण्डेय व अनिल कुमार श्रीवास्तव ने जड़ी बूटी का वितरण किया। इसके अलावा अन्नदाताओं ने स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ फ़ार्मेसी रिठिया में अपने जैविक कृषि के उत्पादों का मेला लगाया जिसे आमजनमानस द्वारा खूब सराहा गया। लोगों ने अन्नदाताओं द्वारा लाये विषमुक्त उत्पादों जैसे देशी घी, गुड़, राब, सिरका, काला नमक चावल, मिठाइयाँ आदि को खरीदा। उत्पाद निरीक्षण करते हुए ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि विषमुक्त उत्पादों से शरीर भी विषमुक्त होगा और रोगों का संक्रमण कम से कम होगा। जिले के किसान सेवा टीम लगातार किसानों को विषमुक्त कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रशिक्षित कर रही है। कर्नल के सी मिश्र संरक्षक पतंजलि किसान सेवा समिति ने बताया कि हमारे योग शिक्षकों द्वारा गांव गांव औषधीय पौधों की खेती से होने वाले लाभ के बारे में बताया जायेगा तथा ऐसे पौधों का रोपण भी किया जायेगा। साथ साथ गांव वालों को गिलोय की पहचान करायेंगे। कैलाश नाथ दुबे प्रबंधक इंडियन पब्लिक स्कूल, डॉ वीरेन्द्र त्रिपाठी महामंत्री पतंजलि योग समिति,शिक्षक व पत्रकार डॉ संजय द्विवेदी, अनुराग शुक्ल जिला प्रभारी युवा भारत समिति बस्ती, कर्नल मिथुन मिश्र आदि ने मेले का निरीक्षण किया और जैविक उत्पाद खरीदे। इस कार्यक्रम में अजीत पाण्डेय, संतोष कुमार पाण्डेय,चंद्रप्रकाश चौधरी, महंत बाबा रामकेवल, हिमांचल त्रिपाठी, राम मिलन चौधरी, रामवचन चौधरी, राम सुरेश चौधरी,
अवसर पर नीलम मिश्रा, आलोक मिश्रा शताक्षी मिश्रा, अश्वकृता मिश्रा, चौधरी, जवाहर यादव वैद्य, कपिल देव उपाध्याय, रामबचन चौधरी, रामकरन चौधरी, राम अवतार, रामगोपाल, तपसी महाराज हरीश चंद्र पांडेय
आदि ने आयुर्वेद से प्राप्त अपने अनुभव को बताते हुए आचार्य बालकृष्ण के दीर्घायु की कामना की।