Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर डिप्टी डायरेक्टर ने मदरसा शिक्षकों संग की बैठक

*बस्ती* आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारी को लेकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए बस्ती जनपद के डिप्टी डायरेक्टर विजय प्रताप यादव द्वारा मदरसा जामिया हनीफिया रहमतगंज बस्ती में आयोजित की गई बैठक ।

बैठक में जनपद के सभी मदरसा आधुनिक शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान अखिल भारतीय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मेहंदी हसन, मंडल अध्यक्ष एजाज अहमद, जिला महासचिव मोहम्मद शकील ने डिप्टी डायरेक्टर का माल्यार्पण कर स्वागत किया । डिप्टी डायरेक्टर ने मदरसा शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए हर समस्या के समाधान का आशवाशन दिया_बैठक को संबोधित करते हुए डिप्टी डायरेक्टर विजय कुमार यादव ने कहा की हर घर तिरंगा कार्यक्रम में लोगों को अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराना है जो देश के सभी जाति धर्म के लोगों को एक धागे में बांधने का काम करें। जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना है। और अल्पसंख्यक योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा राज्य सरकार द्वारा और केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
अखिल भारतीय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मेहंदी हसन ने कहा तिरंगा हमारी आन बान शान का प्रतीक है, 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित हो रहा हर घर तिरंगा कार्यक्रम हर भारतवासी का है। सभी को मिलकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना होगा। उन्होने कहा इस आयोजन से हर किसी को तिरंगे के प्रोटोकाल के बारे में न केवल विस्तृत जानकारी होगी बल्कि घर पर तिरंगा फहराने से उनके भीतर देशभक्ति का संचार भी होगा। बैठक में सर्वे वक्फ निरीक्षक अनिल कुमार ‘ कनिष्ठ सहायक मो अनस ‘ अशोक कुमार मोहम्मद खलील परवेज अहमद मोहम्मद अकरम, सरवरे आलम, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इरफान ,मोहम्मद आरिफ, एजाज अहमद, फिरोज अहमद, मोहम्मद इलियास, अफसर अली, इकबाल अहमद, निसार अहमद, मोहम्मद शकील, तरन्नुम जहां, आबिदा खातून, नूर मोहम्मद, रतन कुमार कुशवाहा, मोहम्मद आरिफ, शहाबुद्दीन ,अब्दुल कादिर, शहंशाह आलम, तौहीद अहमद, सहित कई सैकड़ों मदरसा आधुनिक शिक्षक मौजूद रहे।