Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

बस्ती महायोजना लागू हुई तो ध्वस्त हो जायेंगे हजारों मकान, दूकान

-व्यापारी संगठनों ने किया योजना रद्द करने की मांग, दिया जन आन्दोलन की चेतावनी

बस्ती । बस्ती महायोजना यदि अपने मूल स्वरूप में लागू हो गई तो शहर के वर्षो पुराने मकान ध्वस्तीकरण के दायरे में आ जायेंगे और अनेक लोगों का घर सड़को में समा जायेगा। इन सवालों को लेकर शनिवार को गौरीदत्त धर्मशाला में पीआरजे बस्ती महा योजना संघर्ष समिति के संयोजक अनुज राही हिन्दुस्तानी के संयोजन में व्यापारी संगठनों की साझा प्रेस वार्ता हुई। प्रेस वार्ता में अनुज राही, संघर्ष समिति के अध्यक्ष कविश अबरोल, वरिष्ठ व्यापारी नेता सुबाष शुक्ल और आनन्द राजपाल एवं राजेश चित्रगुप्त ने एक स्वर से चेतावनी दिया कि इस महायोजना को स्वीकार नहीं किया जायेगा। 1 अगस्त से 31 अगस्त तक महायोजना के मनमाने प्राविधानों के विरोध में आपत्ति अभियान दर्ज कराया जायेगा। विकास प्राधिकरण ने बिना सोचे समझे जिस महायोजना को लागू करने का मन बनाया है उससे बस्ती शहर का स्वरूप और संस्कृति ही नष्ट हो जायेगी। गांधीनगर, मंगलबाजार, पाण्डेय बाजार, सुर्तीहट्टा, मालवीय रोड, अस्पताल रोड पर बने भवनों का वजूद ही समाप्त हो जायेगा और हजारों लोग जो आज मकान मालिक है, दूकान चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं वे भूमिहीन हो जायेंगे।
साझा प्रेस वार्ता में महायोजना के लागू होने की स्थितियों पर विस्तार से चर्चा करते हुये व्यापारी नेताओं ने कहा कि यह महायोजना बस्ती शहर के विनाश की योजना है, इसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा। कहा कि यदि विकास प्राधिकरण ने इसे तत्काल वापस न लिया तो व्यापक जन आन्दोलन छेड़ा जायेगा।