जरूरतमंद लोगों के साथ मनाई दीपावली
बस्ती। दीपावली के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के तत्वाधान में रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव अध्यक्ष रोटरी क्लब के नेतृत्व में रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव, रोटेरियन कुलदीप सिंह, रोटेरियन विवेक वर्मा, मनमोहन श्रीवास्तव द्वारा कटेश्वर पार्क के पास बांस का काम कर रहे लोगों के बीच में दीपावली का उपहार मिठाई मोमबत्ती पटाखा आदि वितरित कर दिवाली मनाई गई इसी क्रम में गांधीनगर बाजार में मिट्टी के दिए और बर्तन बना रहे कुम्हारों को मिठाई आदि वितरित किया गया और माला पहनाकर उनके इस कार्य की प्रशंसा की गई वहीं बस्ती से सटे गनेशपुर के कुम्हारों की बस्ती में हम जा पहुँचे वहां हमने बच्चो को मिठाई उपहार और घर की मुखिया को वस्त्र भेंट किया,अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा एक दीये के सफऱ की कहानी उजाले के साथ पूरी होती है किन्तु उनको गढ़ने वाले हाथो को उन हुनरबाज़ों के संघर्ष को भी हमें याद करना बेहद ज़रूरी है जो पिछले चार महीनों से अनवरत परिश्रम करके हमारे दहलीज़ों मुंडेरों खेतो और बागों में रोशनी की कहानी लिख रहे हैं,जहाँ एक ओर शहर में दीये बेचते लोगो को उपहार दिया गया,हमारी कोशिश उनके परिश्रम का न तो मूल्य है और न मूल्यांकन बस उन हुनरबाज़ों से एक मुलाकात मात्र हैं जो सदियों से हमारे पर्व में रोशनी को लिखते आ रहे हैं। आशीष श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा हमने इस पर्व पर दीयों की जन्मभूमि से दीपावली की शुरुआत कर दी है जहां से होकर रोशनी हर आँगन में पहुँचती है। कुलदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा इस प्रकार से दिवाली मनाने से मन को और सुकून मिलता है ऐसा मालूम पड़ता है कि हम पुण्य के भागी बन रहे हैं।