Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

युवा समाजसेवी और ग्राम प्रधान विकास चौधरी के निजी पहल व सहयोग से पकड़ा गया हाईवे पर आतंक मचाने वाला बंदर

संतकबीरनगर- एनएच 28 हाईवे से लेकर बुद्धा चौराहे तक आतंक मचाने वाले काले बंदर थे विकास चौधरी की पहल से ग्रामीणों ने पकड़ लिया पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने बंदर को जंगल में छोड़ दिया। आपको बता दें कि पूरा मामला कांटे क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां पर लगभग 6 महीने से एक काले बंदर का आतंक मचा हुआ था मंदिर में जहां दर्जनों लोगों को चोटिल किया था वही बंदर के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी वन विभाग से कई बार ग्रामीणों ने गुहार लगाई लेकिन वन विभाग की तरफ से कोई भी पहल नहीं की गई इसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान खमरिया विकास चौधरी की पहल आज ग्रामीणों ने बंदर को पकड़ लिया जिसके बाद इलाके के लोगो ने राहत की सास ली । ग्राम प्रधान खमरिया विकास चौधरी ने बताया कि बंदर का आतंक लगभग 6 माह से हाईवे पर था बंदर वाला वाहनों पर बैठकर लोगों को चोटिल किया जा रहा था ग्रामीणों और युवाओं की पहल के बाद आज बंदर को पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया है। इस दौरान अंचल गुप्ता, रवि गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद।