Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कोलाज प्रतियोगिता येलो हाउस रहा अव्वल

– प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव को दर्शाया

संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कोलाज प्रतियोगिता में जहां येलो हाउस अव्वल रहा वही ग्रीन हाउस सेकंड पोजीशन पर रहा रेड और ब्लू हाउस थर्ड पोजिशन पर है प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशका सविता चतुर्वेदी ने प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कोलाज प्रतियोगिता में चित्रकला के माध्यम से छात्र छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव को दर्शाने का काम किया। आपको बता दे की सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज छात्र छात्राओं ने कोलाज प्रतियोगिता के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव को दर्शाने का काम किया इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बेहतर चित्रकला की प्रस्तुति करते हुए एक फोटो फ्रेम में दर्शाया। कोलाज प्रतियोगिता का अवलोकन करते हुए निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, निदेशिका सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव परिणाम घोषित किया। कोलाज प्रतियोगिता में येलो हाउस अव्वल रहा वही ग्रीन हाउस दूसरे नंबर पर वही रेड और ब्लू तीसरे नंबर पर रहा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।