Wednesday, June 5, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी ने अस्थायी गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया

बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन नेे अस्थायी गौ आश्रय स्थल मेढ़ऊआ, विकास खण्ड कप्तानगंज का मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में कुल 28 जानवर पाये गये, जिसमें से 1 जानवर अस्वस्थ पाया गया, जिसका ईलाज किया जा रहा है। गौशाला में 10 क्विंटल भूसा एवं 3 बोरी पशु आहार तथा 50 कि० हरा चारा पाया गया, पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था सुदृढ है, मौके पर गौशाला में साफ-सफाई की स्थिति ठीक पाई गयी।
निरीक्षण के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि गौशाला में लगा सोलर पैनल ठीक से काम नही कर रहा है, जिससे वहा पर लगायी गयी बैट्री ठीक से चार्ज नही हो पा रही है। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी को अस्थायी गौ आश्रय स्थल की क्षमता लगभग 50 से ज्यादा बढ़ाने एवं शेड बढ़ाने, चरनी बढाने, कम्पोस्ट पिट को व्यवस्थित करने के लिये निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक पशुधन प्रसार अधिकारी को कम से कम दो गौआश्रय स्थल का पूर्णतः जिम्मेदार नामित किया जाय तथा उनके द्वारा यह निर्देशित किया गया कि आवंटित गौआश्रय का प्रत्येक सप्ताह में कम से कम दो बार निरीक्षण करें, तथा पायी गयी कमियों को चिन्हित कर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करके कमियों को दूर कराये। उन्होने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि गौशाला में गोवंश की पूर्ण संख्या मौजूद रहें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा० राजेश कुमार प्रजापति, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० ए०के० तिवारी तथा खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहें।
——–