Wednesday, June 26, 2024
Others

शिव भक्तों की सेवा में शिविर लगायेगा खैर ट्रस्ट

बस्ती। कावड़ लेकर निकले शिव भक्तों की सेवा के लिये रविवार 24 जुलाई से पुलिस अधीक्षक आवास के निकट अबुल खैर ट्रस्ट वक्फ 38 के मुतवल्ली एवं बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज के प्रबन्धक मो. अकरम के संयोजन में सेवा शिविर लगाया जायेगा।
मो. अकरम ने बताया कि सेवा शिविर में कावरियों के लिये जलपान के साथ ही चिकित्सा सेवा का भी प्रबन्ध किया गया है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम से पवित्र सरयू का जल लेकर बडी संख्या में कावर भक्त कुंआनो के अमहट घाट एवं अन्य स्थानों पर विश्राम के लिये रूकते हैं।

करीब शिव भक्तों को विश्राम के लिए ट्रस्ट के तरफ से व्यवस्था की गई इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के इम्तियाज, शकील अहमद, मुस्लिम खातून, आबिदा खातून चिंता हरण त्रिपाठी जमाल अहमद, सौरभ शुक्ला, आनंद पाण्डेय, विशाल कुमार सेवा कार्य में अपना सहयोग देंगे।