Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में अल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण

बस्ती। छात्राओ को स्वस्थ रखने के लिए शासन की मंशा के मुताबिक स्कूलों में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है साथ ही उन्हें आवश्यक दवाएँ दी जाती हैं।

इसी क्रम में पूर्व बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में आज कृमि मुक्ति दिवस पर अल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण किया गया, डिप्टी सीएमओ डॉ एम फकरेयार ने नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और समय समय पर दी जानी वाली टीको और दवाओं के लाभ और औचित्य पर प्रकाश डाला, प्रधानाचार्य मुस्लिमा खातून ने कहा किअल्बेंडाजोल टेबलेट हमे प्रत्येक 6 माह में एक बार अवश्य लेना चाहिए।साथ ही उन्होंने अतिथियों का स्वागत किया। उक्त अवसर पर विद्यालय की श्रीमती अंजली श्रीवास्तव, परवीन बानो,अंजुम अलका पाण्डेय रीता देवी अंजुम नजराना आरिफा खाटून खालिदा परवीन संगीता हेमलता क्षमा आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही आदि की सहभागिता रही।