Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

छात्रों के वैक्सीनेशन के बाद करायी जाय परीक्षा- अंकुर वर्मा

बस्ती । प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने धरना देकर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी को बर्खास्त करने की मांग किया। कांग्रेस नेता हाथों में तख्तियां लिये ‘ जब तक वैक्सीनेशन नहीं तब तक परीक्षा नहीं’ बच्चों के जीवन से खिलवाड़ बंद करो, 1621 शिक्षकों की मौतों को तीन का आंकड़ा बताने वाले शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करो’ की मांग कर रहे थे।
कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में लाखों लोगों ने अपनों को खो दिया, जीवित रहते उन्हें इलाज नहीं मिला और मर जाने पर अंतिम संस्कार तक के सम्मान से वे वंचित रह गये। देश और प्रदेश में लाशों का अपमान हुआ, नदी के तटोें पर लाशों के ढेर और उनकी टायर से जलाये जाने के बेशर्म घटनाओं ने इंसानियत को तार-तार कर दिया है। लगता ही नहीं कि प्रदेश में व्यवस्था नाम की कोई चीज है। 1621 शिक्षकों की मौतों को तीन का आंकड़ा बताने वाले शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को बर्खास्त करने की जरूरत है। कहा कि जब तक छात्रों का वैक्सीनेशन न हो जाय परीक्षा नहीं होनी चाहिये। छात्र हमारे भविष्य है और उनके जान से खिलवाड़ न होने पाये।
धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, देवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रेमशंकर द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ रामभवन शुक्ल, मो. रफीक खान आदि ने विचार व्यक्त किया। कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को त्याग पत्र दे देना चाहिये।
कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से गायत्री गुप्ता, सचिन शुक्ल, कुलदीप श्रीवास्तव, डा. दीपेन्द्र सिंह, शिव विभूति मिश्र, आदित्य त्रिपाठी, अमित सिंह, डा. वाहिद सिद्दीकी, गंगा मिश्र, महेन्द्र श्रीवास्तव, राहुल चौधरी, विवेक श्रीवास्तव, सोमनाथ पाण्डेय, रविन्द्र सिंह ‘राजन’ अतीउल्ला सिद्दीकी, डा. विपिन वर्मा, पंकज द्विवेदी, प्रदीप चौधरी, राम कृष्ण द्विवेदी, अनुराग पाण्डेय, रघुनाथ चौहान, पंकज गौतम, लक्ष्मीकान्त मिश्र, संजीव त्रिपाठी, फिरोज खान, फैज अहमद, आदर्श पाठक, विकास वर्मा, विवेक श्रीवास्तव, लवकुश गुप्ता के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।