Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

प्रभारी जिलाधिकारी/एडीएम ने आम का पौधा रोपित कर किया ‘‘पंचवटी’’ की स्थापना

संत कबीर नगर । प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने वृहद पौधरोपण जन आन्दोलन के क्रम में उ0प्र0 प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन संत कबीर नगर के कार्यालय पर आम का पौधा रोपित कर ‘‘पंचवटी’’ की स्थापना किया। प्रभारी जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगो को वृक्षारोपण की आवश्यकता एवं उपयोगिता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हम सब को वृक्षारोपण के पुनीत कार्य में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। जिससे हमारे आस-पास का वातावरण स्वच्छ एवं संतुलित रहेगा। प्रभारी जिलाधिकारी ने ‘‘पंचवटी’’ की स्थापना के अवसर पर उपस्थित उ0प्र0 प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं अन्य लोगो से वृक्षारोपण के प्रति जनसामान्य को जागरूक करने की अपील भी की।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य, लीड बैंक मैनेजर, अध्यक्ष उ0प्र0 प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन संत कबीर नगर अरविन्द पाठक, अध्यक्ष स्टेट बैंक औद्योगिक बं्रान्च, सहित औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानो के मालिक एवं मैनेजर आदि उपस्थित रहें।