Monday, January 20, 2025
बस्ती मण्डल

संस्कार भारती द्वारा आयोजित वर्चुअल रंगोली कार्यशाला सम्पन्न,रंगोली हमारी पुरातन कला-डा.रमेशचन्द्र श्रीवास्तव

बस्ती।संस्कार भारती बस्ती इकाई द्वारा चलाये जा रहे,वर्चुअल रंगोली प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक समाज सेवी नगर भूषण डा. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि रंगोली हमारी पुरातन कला है साथ ही ये आत्मिक शांति भी प्रदान करती है।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदना,ध्येय गीत के द्वारा डॉ. रंजना अग्रहरि ने किया।
कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष डॉ पी एल मिश्रा ने संस्कार भारती के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला,कहा कि हमारे जीवन और हमारी पहचान हमारे संस्कार हैं रंगोली की कार्यशाला जिसकी एक कड़ीं है। सभी का स्वागत करते हुए नगर अध्यक्ष सत्या मिश्रा ने कहा कि वैश्विक बीमारी में यह कार्यशाला जहां लोगो को सकारात्मक सोच प्रदान करती है वही संस्कार भारती ने लोक रँग को लोगो के घरो में पहुचाने का प्रयास किया है।कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मुक्ता वाराणसी से सम्मलित हुई,डॉ मुक्ता आचार्य राम चन्द्र शुक्ल की प्रपौत्री हैं उन्होंने कहा कि लोक के रंगों का सम्वर्धन अति आवश्यक है और इसकी शुरुआत मेरे घर से हो रही है यह प्रसन्नता की बात है। कार्यकम में शिवानी श्रीवास्तव स्वरांजली ने बड़ोदरा से अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सुरेंद्र प्रजापति ने अपने विचार प्रस्तुत किये वह संस्कार भारती गोरखपुर के रंगोली प्रमुख हैं, कहा कि रंगोली केवल उत्सवों की ही बात नही इसे नित्य के जीवन मे जोड़ना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक रंगोली प्रमुख संस्कार भारती बस्ती डॉ रमा शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों ने प्रतिभाग किया जिसे सभी ने पूर्ण मनोयोग से सीखा, कार्यशाला के दौरान रंगोली के मूलाधारों को विस्तार से समझाने के साथ ही इसके वैज्ञानिक महत्व पर भी प्रकाश डाला, बताया कि अंगुली और अंगूठा दोनों मिलकर ज्ञानमुद्रा बनाते हैं जिससे ऊर्जा और सक्रियता का विकास होता है, सम्बंधित चित्रो का प्रस्तुतिकरण किया।
कार्यक्रम में डॉ नवीन श्रीवास्तव और राजेश मिश्रा,डॉ कुलदीप सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये,संचालन मयंक श्रीवास्तव ने किया।डॉ निधि गुप्ता,डॉ श्रुति कक्कर,डॉ अमिता शुक्ला,अंजू शर्मा,यश शर्मा,ललिताश्रीवास्तव, लता सिंह,ऊषा पाण्डेय, सरिता शुक्ला,अंकिता श्रीवास्तव,कमला वर्मा,दीपिका सैनी, दिव्यांशी,रनिका, महिमा,मुस्कान,आंचल गुप्ता आदि की वर्चुअल उपस्थिति रही।