रिक्त पदों को भरे जाने के लिए सरकार कटिबद्ध
संत कबीर नगर| 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया तथा वीडियों काफ्रेसिंग के माध्यम से जनपद बांदा, गोरखपुर, वाराणसी, सिद्धार्थनगर शाहजहांपुर एवं बरेली के सफल अभ्यर्थियों से संवाद किया गया है। उनके द्वारा नियुक्ति पत्र पाये 31227 अभ्यर्थियों एवं उनके परिवारजनों को शुभकामनायें देते हुए छात्र छात्राओं को बेहतर एवं गुणवत्तपूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु अपेक्षा की गयी। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है बेहतर शिक्षकों की नियुक्ति से छात्र-छात्राओं की शिक्षा में सुधार होगा तथा वर्तमान शिक्षा पद्धति में अमूलचूल परिवर्तन आयेगा। उन्होंने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत बचे हुए रिक्त पदों को भरे जाने के लिए सरकार कटिबद्ध है।
69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत जनपद संत कबीर नगर में कुल 128 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। सदर विधायक मा0 दिग्विजय नारायण उर्फ जय चैबे द्वारा चयनित अभ्यर्थियों वर्षा भल्ला, सादिका असलम, विपिन कुमार, श्रद्धा चैधरी, एवं राजेश कुमार राजू को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येद्र सिंह, आदि उपस्थित रहें।