Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

बढ़ती जनसंख्या देश के विकास में बड़ी बाधा -एल.के. पाण्डेय

रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल ने गोष्ठी में किया विमर्श, रोपे पौध

बस्ती। सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल द्वारा राजा लक्ष्मेश्वर सिंह मेमोरियल सिटी इंटरनेशनल स्कूल पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति खंडेलवाल कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या देश के विकास में बहुत बड़ी बाधा है रोटेरियन एलके पाण्डेय ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण बेरोजगारी खाद्यान्न पर्यावरण स्वास्थ्य सेवाएं भुखमरी जैसी तमाम समस्याएं वर्तमान में हमारे देश में है ।

बढ़ती जनसंख्या का कारण अशिक्षा अंधविश्वास जैसे कई कारण है। रक्तदान करने के लिए स्कूल के स्टाफ को प्रेरित किया गया । इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में क्लब के द्वारा बच्चों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और बच्चों के द्वारा ही 20 फलदार पौधे आम अमरूद आंवला नीम कदम का रोपण बच्चों से कराया गया। सिटी इंटरनेशनल स्कूल में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई से 15 जुलाई तक बच्चों द्वारा वाद विवाद स्लोगन स्वच्छता रक्तदान विषयों पर रोटरी क्लब बच्ची सेंट्रल द्वारा कार्यक्रम चलाया जाएगा। 15 जुलाई को विजेता उपविजेता बच्चों को प्रशंसा पत्र मोमेंटो देकर उत्साहवर्धन किया जाएगा ।
सूर्यांश युवराज, उन्नति सेजल प्रियांशु बच्चों के द्वारा गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए गए । इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रीति खंडेलवाल, मुकेश खंडेलवाल, आरती मिश्रा, पूजा ओझा, आकाश मधु के अलावा क्लब के रोटेरियन अध्यक्ष मुनीरउद्दीन अहमद, उपाध्यक्ष अच्युत अग्रवाल , आकांक्षा अग्रवाल विमल तुलस्यान, ओपिनियन, सुभाष चंद्र अग्रहरी, रोटेरियन वामिक मिराज आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन आकांक्षा अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया ।