Tuesday, May 21, 2024
बस्ती मण्डल

बिना मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूलों के सामने शिक्षा विभाग नतमस्तक

– सभी ब्लाकों में खण्ड शिक्षा अधिकारियों की मिलीभगत से संचालित हो रहे अवैध स्कूल

– सुविधा शुल्क देकर प्रबंधक चला रहे अवैध स्कूल

बस्ती। बस्ती जिले में बिना मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूलों के सामने शिक्षा विभाग नतमस्तक हो गया है आपको बताते चलें कि दिनांक 25-04-2022 को बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती द्वारा 249 अवैध संचालित स्कूलों की सूची जारी की गयी थी । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार नियमावली -2011 प्रख्यापित करते हुए लागू किया जा चुका है । जिससे स्पष्ट है कि प्रदेश बिना मान्यता प्राप्त किये कोई स्कूल स्थापित / संचालित नही किया जा सकता है । यदि कोई व्यक्ति बिना मान्यता प्राप्त किये कोई स्कूल संचालित करता है तो उसके विरुद्ध दण्ड का भी प्रावधान किया गया है । इसी आदेश क्रम में बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों को चिन्हित करके आवश्यक विधिक कार्यवाही करने का निर्देश सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है । लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारियों के मिलीभगत से धड़ल्ले से बिना मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित हो रहे हैं । आखिर क्यों ? खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अवैध संचालित स्कूलों पर क्यों कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसका मतलब कुछ न कुछ दाल में काला है । प्राप्त सूत्रों के अनुसार सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सुविधा शुल्क लेकर बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों को संचालित कराने में पूरा सहयोग किया जा रहा है । बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों में न तो मानक के अनुसार गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिलती है और न नही मानक के अनुरूप व्यवस्था । खण्ड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । जो बच्चें भविष्य की पीढ़ी है । वर्तमान सरकार बुल्डोजर बाबा के नाम प्रसिद्ध है लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बाबा के बुल्डोजर से नही डर है । प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का दावा करती है लेकिन खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यो से प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है । सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों का सीधा मतलब *अपना काम बनता तो भाड़ में जाए जनता* की नीति पर कार्य कर रहे हैं । पूरे जिले में तीन महीने बीतने के बाद भी किसी खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बन्द विद्यालयों की सूची जारी नही की गयी है । अब देखना है कि नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी इन्द्रजीत प्रजापति के द्वारा लापरवाह खण्ड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाती है ?