Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षकों के उन्मुखीकरण हेतु प्रशिक्षण का शुभारंभ

सल्टोवा/बस्ती।आज बी0आर0 सी0 सल्टोवा पर 6 दिवसीय एन0सी0आर0टी0 की कक्षा -1 की पाठ्य पुस्तकों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के उन्मुखीकरण हेतु प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी saltauwa श्री अनिल कुमार मिश्र एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ saltauwa के मंत्री बब्बन पाण्डेय द्वारा किया गया। शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आप सब इस प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से करे तथा उसके बाद उसका पूर्णतः क्रियान्वयन अपने विद्यालयों पर करें जिससे हमारे प्राथमिक स्तर की जो नींव है कक्षा 1 वह काफी मजबूत है और जब कक्षा 1 मजबूत होगा तब हमारी हर कक्षा मजबूत होगी। प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री बब्बन पाण्डेय ने कहा कि- आप सब अपने विद्यालय में एक ऐसे वातावरण का सृजन करें जिससे हमारे विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन बढ़े तथा अभिभावक प्राइवेट स्कूलों का मोह छोड़कर अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में हमारे विद्यालयों में में नामांकित कराये।
प्रशिक्षण में श्याम गिरी जी, भाष्कर दूबे, सविता पाण्डेय, विनय सिंह, अतुल कुमार, संजय गौतम, अनीता त्रिपाठी, स्वेता शुक्ला, पूर्णिमा त्रिपाठी, हबीबा ताजीम,रीना चौधरी, यशवंत कुमार,अशोक आजाद,जयवीर सिंह, अर्जुन यादव, कैलाश यादव, अजय पूरी,हरिश्चंद्र आदि उपस्थित रहे।