Wednesday, July 3, 2024
गोरखपुर मण्डल

माधव पब्लिक स्कूल में पंच दिवसीय योग साधना शिविर का शुभारंभ

गोरखपुर (डवंरपार)। बेनुआटीकर स्थित माधव पब्लिक स्कूल में विश्व योग दिवस को समर्पित पंच दिवसीय योग साधना व मार्शल आर्ट्स शिविर का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया।

योग शिविर के शुभारंभ के दिन विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों के अलावा क्षेत्र के कई लोगों ने प्रतिभागिता की। विद्यालय के प्रबंधक श्री इंद्रजीत ओझा ने बताया कि योग हर उम्र के व्यक्ति के लिए उपयोगी है। प्रतिदिन की योग साधना जैसे प्राणायाम, साधारण आसन आदि हर व्यक्ति को नियमित रूप से करने चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य गुरमीत सिंह ने कहा कि भारत की योग परंपरा अनादि काल से मानव जाति के लिए कल्याणकारी रही है। नियमित योगाभ्यास व्यक्ति की स्वयं की चेतना को जगाता है। उन्होने कहा कि खासकर बच्चों के लिए नियमित रूप से प्राणायाम व कुछ विशेष आसन बहुत ही लाभदायक हैं जो उनकी एकाग्रता व स्मरण शक्ति को बढ़ाते हैं। योग शिक्षक के रूप में श्री शिहान प्रशांत व उनके साथी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। इस मौके पर मनीष मझवार, प्रमोद धर दूबे, एल०एन०दूबे, चंद्रकांत त्रिपाठी, शिवाकांत पांडेय सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।