Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

बजबजाती नालियो के दुर्गंध से राहगीर, व ग्रामीण परेशान,जिम्मेदार मौन

बहादुरपुर/बस्ती। एक तरफ केन्द्र व प्रदेश सरकार संचारी रोग फैलने से रोकने के लिए बस्ती जिले में जगह जगह कैम्प लगाकर जागरुक करने का काम कर रही हैं जिससे गाँव मे इस तरह की विमारी के पांव पसारने से पहले ही उसे पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाय लेकिन जिम्मेदार लोग ही सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहे है
बहादुरपुर विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनैला गाँव में कुशौरा सोनिहा सम्पर्क मार्ग की पटरी पर बनाई गयी नाली की नियमित साफ सफाई न होने के कारण पूरी तरह से जाम हो गया हैं और उसमें से अजीबो गरीबो दुर्गन्ध निकल रहा हैं जिससे राहगीरों व ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं वही इस समस्या से स्थानीय लोग जूझ रहे हैं और जिम्मेदार लोग बेखबर है जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश ब्याप्त हैं
गाँव के हीअभिषेक पांडेय, गंगाराम, उमेश, रामबचन, रामचेत, चंदन, निखिल दीपक, विकास आदि का कहना हैं कि सफाई कर्मी ग्राम प्रधान का रिश्तेदार हैं और वह कभी कभार ही गाँव मे दिखाई पड़ता हैं और ग्राम प्रधान के घर पर जाकर अपना अटेंडेंस लगाकर पुनः घर वापस चला जाता है जब ग्रामीणों के द्वारा नाली की साफ सफाई की बात कहा जाता हैं उनकी समस्याओं को नकार देता हैं और कहता हैं जाओ जो मेरा करना है कर लेना जब इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से किया जाता हैं तो उनके द्वारा मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता हैं और शिकायत करने के बावजूद भी ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई हैं |